अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक घायल एक ही हालत नाज़ुक।
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने जा रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है,जिन्हे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। मिली जानकारी अनुसार घटना बुधवार रात्रि 11बजे के आसपास है। जब बछरावां कस्बे के बगाही मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक विजय प्रताप सिंह उर्फ पंकज भदौरिया उम्र 45 वर्ष निवासी ओम नगर बछरावां व मनीष श्रीवास्तव पुत्र विनोद श्रीवास्तव निवासी राजामऊ लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर निकल रहे थे तभी बगाही मोड पर घूमते समय अचानक लखनऊ से रायबरेली जा रही एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के जहाँ परखच्चे उड़े, वही दोनों सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों व राहगीरों की सहायता सेसीएचसी पहुंचाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया है। एक युवक विजय प्रताप की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सक प्रियेसकांत द्वारा लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।