हाइड्रा की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत 

हाइड्रा की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत 

रमेश बाजपेई 

हरचंदपुर रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार हाइड्रा से युवक को टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना क्षेत्र के डिघौरा इलाके का है ।जहां का रहने वाला युवक सुबह घर से निकलकर पूजा के लिए फूल खरीदने गया हुआ था। फूल खरीद कर वापस आते समय तेज रफ्तार हाइड्रा की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक कमलेश उम्र 35 वर्ष है। ग्रामीणों के अनुसार 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी है। प्राइवेट नौकरी कर मृतक अपने परिवार का पालन करता था। फिलहाल मौत की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया है। जेसीबी का ड्राइवर घटना होने के बाद फरार हो गया है जिसकी पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिवार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर आने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।