बारात जा रही बोलेरो से उसी बारात में शामिल होने जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक टकराकर हुए घायल।
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात्रि 9 बजे चुरुवा पश्चिम गांव बाईपास पर रामपुर गांव के निकट बारात में जा रही एक बोलेरो के पीछे इसी बारात में जा रहे मोटरसाइकिल सवार टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें थाना क्षेत्र खीरों से बारात बछरावां थाना क्षेत्र के ग्राम सब्जी जा रही थी। मोटरसाइकिल सवार रोहित कुमार पुत्र गंगा प्रसाद उम्र 30 वर्ष व राममिलन पुत्र राम किशोर उम्र 32 वर्ष निवासी गुलाब राय का पुरवा थाना खीरों अपनी मोटरसाइकिल से चुरुवा पश्चिम गांव बाईपास होते हुए जा रहे थे। जैसे ही रामपुर गांव के निकट पहुंचे कि आगे चल रही बोलेरो ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिसके चलते पीछे से चल रहे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।