एंबीशंस ग्लोबल स्कूल में पांच दिवसीय खेल सम्पन्न ,समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता द्वारा विजेता पुरस्कृत

एंबीशंस ग्लोबल स्कूल में पांच दिवसीय खेल सम्पन्न ,समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता द्वारा विजेता पुरस्कृत

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा।एंबीशंस ग्लोबल पब्लिक स्कूल सुन्हेडा में पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला रेड क्रॉस समिति बागपत के महासचिव व प्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को खेलकूद से उत्तम स्वास्थ्य, सामाजिक सौहार्द के साथ ही बेहतर भविष्य बनाने का आह्वान किया। उत्साह पूर्वक पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की आवश्यक बताते हुए कहा कि,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का मौका मिलता है। 

इस अवसर पर लायन पंकज गुप्ता ने कहा कि, ग्लोबल स्कूल के छात्र व छात्राएं प्रतिभाशाली हैं, हर क्षेत्र में आगे बढ रहे हैं।दृष्टिदूत उपाधि से प्रसिद्ध अभिमन्यु गुप्ता द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं किट उपहार स्वरूप प्रदान की गई। छात्र छात्राओं ने दौड़, कबड्डी, वालीबॉल, खो खो आदि खेलों में उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रामकिशन शर्मा, प्रधानाचार्य नीलम शर्मा सहित स्टाफ द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।