महिला सशक्तिकरण की नयी मिसाल, बेटी नमन की घुडचडी , नगर के प्रमुख मार्गों पर नाचते गाते परिवार और रिश्तेदार हुए शामिल
![महिला सशक्तिकरण की नयी मिसाल, बेटी नमन की घुडचडी , नगर के प्रमुख मार्गों पर नाचते गाते परिवार और रिश्तेदार हुए शामिल](https://upno1news.com/uploads/images/2024/12/image_750x_674c467109bcf.jpg)
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत।पुराने रीतिरिवाजों को धता करते हुए महिला सशक्तिकरण की जीवंत मिसाल बनी नमन। शादी समारोह की शुरुआत हुई घुडचडी से। नमन ने बाकायदा बैंडवाजों के साथ घर परिवार, समाज और रिश्तेदारों की मौजूदगी में घोडी पर चढी, नाच गाना हुआ और परिक्रमा करते हुए वापस अपने घर आई। इस दौरान सभी ने बेटी नमन को नयी परंपरा के लिए ढेरों बधाइयां दी।
रिटायर्ड शिक्षक विक्रम सिंह की बेटी नमन, जो देहरादून में एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में सहायक शाखा प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं। बेटी के हौसले और खुद की मेहनत के बल पर सहायक प्रबंधक बनी नमन की ऊंची उडान से पिता विक्रम सिंह खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।तभी तो उन्होंने भी अपनी बेटी को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाया महिला सशक्तिकरण की मिसाल तथा नयी परंपरा डालते हुए उसकी घुड़चढ़ी भी कराई, जो शहर के प्रमुख हिस्सों से नाचते गाते धूमधाम से निकाली गई।इस दौरान न केवल पिता ने बल्कि उसके भाई पीयूष, मां राकेश, बहन मृदुल तथा सहेलियों समेत आगंतुक रिश्तेदारों ने नमन को घोड़ी पर गर्व के साथ बैठाया। घुड़चड़ी घर से नगर के मुख्य रास्तों से होते हुए वापस घर आई। इस दौरान रास्ते में नमन ने अपने परिजनों,रिश्तेदारों व सहेलियों के साथ जमकर डांस भी किया।
नमन का मानना है कि,बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं, फिर घुडचडी पर उनका एकाधिकार क्यों।बेटियों को अब हर क्षेत्र में अधिकार हासिल करने हैं। मूलतः क्षेत्र के मलकपुर गाँव की निवासी तथा वर्तमान में आजाद नगर कालोनी की रहने वाली बेटी नमन की घुड़चढ़ी शाम करीब 7 बजे शुरू हुई और वैसे ही शुरू हुई घुडघडी की चर्चा नगर और देहात में ,विशेषकर महिलाओं व लडकियों को नमन के हौसले की दाद देते सुना जा रहा है। नमन की घुड़चढ़ी में चचेरा भाई राजकुमार, वरुण सिंह, बुआ राजबीरी देवी, मामा रत्नलाल, शेर सिंह आदि शामिल रहे। 2 दिसंबर को नमन का दूल्हा हर्ष बल्लभगढ़ हरियाणा से बारात लेकर आएगा।