भूमि विवाद: किसान ने दबंगों पर कब्जे और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया

भूमि विवाद: किसान ने दबंगों पर कब्जे और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया

मेरठ। जनपद मेरठ के ग्राम राधना इनायतपुर में स्थित अपनी कृषि भूमि पर अवैध कब्जे के प्रयास और जान से मारने की धमकी के मामले में एक किसान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

ग्राम कैली रामपुर में रहने वाले किसान ने अपनी कृषि भूमि, खाता सं. 828 (खसरा नं. 0487, रकबा 0.1140 हे०), को 7 जनवरी 2023 को बैनामे के माध्यम से खरीदा था। यह भूमि राधना इनायतपुर, तहसील मवाना में स्थित है। किसान का आरोप है कि ग्राम के निवासी सुलेमान और परवेज पुत्रगण उस्मान ने उनकी अनुपस्थिति का लाभ उठाते हुए भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया।

किसान का कहना है कि जब भी वह अपनी भूमि की देखभाल के लिए जाते हैं, तो सीमाएं बदल दी जाती हैं और उनके द्वारा लगाए गए खंभे उखाड़ दिए जाते हैं। पूछताछ करने पर सुलेमान और परवेज उन्हें धमकाते हुए कहते हैं, "तेरी जमीन हमारी जमीनों के बीच में है, हम इसे कब्जा करेंगे। अगर ज्यादा पैरवी करेगा, तो तुझे मारकर जमीन में गाड़ देंगे।"

किसान ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कई बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब दबंगों की बढ़ती धमकियों के कारण उनकी जान और संपत्ति पर संकट बना हुआ है।

किसान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि सुलेमान और परवेज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, थाना किठौर के प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करने और उनकी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए जाएं।