स्ववित्तपोषित कालेजों की आनलाइन बैठक में समस्याओं के निराकरण पर जोर

स्ववित्तपोषित कालेजों की आनलाइन बैठक में समस्याओं के निराकरण पर जोर

••विश्वविद्यालय पर लगाया कालेजों व छात्रों की कठिनाइयों की अनदेखी का आरोप

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ की आनलाइन बैठक में महाविद्यालयों ओर विद्यार्थियों की समस्यायों पर विचार विमर्श किया गया और उनके निराकरण करवाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।बैठक में 124 कालिजो के प्रबन्धक, प्राचार्य ओर शिक्षकों ने भाग लिया।

बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन यादव ने कहा कि, संगठन कालेजों और विद्यार्थियों की सभी समस्यायों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय के परीक्षा फार्म से सम्बन्धित समस्याओं पर कहा कि, विश्वविद्यालय किसी की नहीं सुन रहा है, अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहा है।

संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि ,परीक्षा फार्म भरने वाली कम्पनी का कोई भी फोन रिसीव नहीं किया जाता है ,इसके लिए सम्बन्धित विभाग से या अधिकारियों से बात की जा रही है तो वो भी निरुत्तर हैं। बैठक में एआईएसएचई के पोर्टल पर डीएलएड का डाटा न भरे जाने के कारण बागपत जनपद में डीएलएड के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के आवेदन की समस्या का निराकरण कराने पर भी विचार किया। एनसीटीई के द्वारा पीएआर भरे जाने में आ रही समस्या को भी कालिज वालों ने उठाया, संगठन के पदाधिकारियों ने सम्बंधित विभागों से बात कर निराकरण करवाने के लिए कहा है। 

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ अंशु बंसल, डॉ मुनेन्द्र, डॉ बबीता, डॉ अनिल, डॉ दिनेश कुमार, डॉ नीलम, डॉ गजेन्द्र, डॉ वीरेन्द्र, डॉ पूजा गुप्ता, डॉ अनिता चौधरी, डॉ तरूणा शर्मा, डॉ अजय, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ कविता, डॉ विनिता, डॉ प्रतिमा, डॉ राजेश, डॉ प्रवीन, डॉ मनोज त्यागी, राजीव चौहान, विशाल चौधरी, अनुज, डॉ सीमा, शाहनवाज, डॉ मृत्युजय आदि ने भी विचार व्यक्त किए।