उदित नारायण पीजी कॉलेज में सात दिवसीय इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ

उदित नारायण पीजी कॉलेज में सात दिवसीय इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ

पडरौना, कुशीनगर।

उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पडरौना में वाणिज्य विभाग, आईईसी सेल यूनिट और दुर्गा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर ममता मणि त्रिपाठी के संरक्षण में हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. पीयूष कुमार मित्तल ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उद्योगों में वर्तमान और भविष्य में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप अपनी योग्यताओं को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के पहले दिन दुर्गा फाउंडेशन के आदर्श पाठक ने व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास, और कौशल विकास के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को रिज्यूमे तैयार करते समय होने वाली सामान्य गलतियों और उन्हें सुधारने के उपाय भी बताए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक और सदस्य, जैसे डॉ. अमित कुमार (बॉटनी विभाग), डॉ. आकाश आनंद वर्मा (भौतिक विज्ञान), डॉ. रोहित झा, डॉ. आरती (गणित विभाग), और रंजना मद्धेशिया (वाणिज्य विभाग) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

दुर्गा फाउंडेशन की ओर से रिया सोनी, रिया दुबे और रागिनी मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाविद्यालय के मनीष सिंह ने भी आयोजन में सहयोग किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना और उन्हें व्यावसायिक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।