ई रिक्शा चालक से सरेआम मारपीट सीसीटीवी फुटेज वायरल
तीन बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने बरसाए लाठी डंडे
ई रिक्शा चालक से सरेआम मारपीट सीसीटीवी फुटेज वायरल
तीन बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने बरसाए लाठी डंडे
थानाभवन-ई रिक्शा चालक पर आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट कर आरोपी मौके से फरार हो गए। बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर। घायल के सर में 30 टांके लगे है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज अब इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही है। जबकि पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई।
तीन बाइक पर सवार होकर आए कुछ लोगों द्वारा दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर थानाभवन में स्थित अजीज पेट्रोल पंप के सामने एक ई रिक्शा चालक को सड़क पर रोक कर लाठी डंडों से मारपीट करने की वीडियो वायरल हो रही है ई रिक्शा चालक बुधवार करीब दो बजे जलालाबाद से कस्बा थानाभवन की ओर आ रहा है। जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचता है तभी पीछे से एक के बाद एक तीन बाइक ई रिक्शा के पास आकर रुकती हैं। तीनों बाइक पर करीब 7 लोग सवार हैं। सभी के मुंह पर नकाब से ढके हुए है ओर हाथों में लाठी डंडे ले रहे हैं। बाइक से उतरते ही उक्त लोग ई रिक्शा चालक पर लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर देते हैं। जबकि ई रिक्शा में सवार सवारी उतरकर मौके से भाग गई और ई रिक्शा चालक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट की घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए। थानाभवन कस्बे के मोहल्ला रोगन ग्रान निवासी सलीम पुत्र मंजूर ने थानाभवन थाने पर तहरीर देकर पूरा घटनाक्रम बताया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। अब सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही है। लोगों में चर्चा है कि थाना भवन क्षेत्र में दबंगों का इस तरह का वीडियो वायरल होना दर्शा रहा है कि दबंगो में अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया तहरीर प्राप्त हुई है पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।