मुस्लिम युवक की हत्या की आशंका पुलिस व ग्रामीण मिलकर शव को जंगल में गन्ने के खेत में कर रहे हैं तलश दो आरोपी गिरफ्तार गढ़मुक्तेश्वर
गढ़मुक्तेश्वर
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी निवासी साहिल पुत्र इजाजू 2 दिन से लापता था परिजनों ने सूचना पुलिस को दी पुलिस ने बक्सर निवासी दानिश व चिराग को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कया दोनों ने पूछताछ में बताया चिराग की हत्या न्यू एच 9 बक्सर के पास गन्ने क खेत में हत्या कर फेंक दिया इस संबंध में सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक शयौपाल ने जानकारी देते हुए बताया पूछताछ के आधार पर 2 दिन से लापता युवक के शव को तलाशा जा रहा है युवक शव मिलने पर कुछ कहा सकता है दोनों युवकोंस पूछताछ