ग्रामीणों की शिकायत पर विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे अधिकारी
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बिनौली। क्षेत्र के तेड़ा के ग्रामीणो की शिकायत पर आज ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गांव में विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे। जांच टीम ने गांव में सामुदायिक शौचालय, आंगनबाड़ी केन्द्र ,हैंडपंप सहित रास्तों के निर्माण कार्यों की जांच की।
बता दें कि, तेडा गांव के लोगों ने गत शनिवार को बड़ौत तहसील में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम पंचायत सचिव के अभद्र व्यवहार व गांव में कोई भी विकास कार्य न होने की शिकायत की थी, जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे।मंगलवार को बड़ौत ब्लाक में तैनात एडीओ पंचायत के नेतृत्व में एक जांच टीम तेड़ा गांव में पहुंची और गांव में हो रहे विकास कार्यो की जांच की।
ग्रामीणों ने बताया कि, जांच टीम कूड़ाघर, पंचायती भवन, सामुदायिक शौचालय और खराब पड़े हैंडपंप की जांच की। ग्रामीणों ने बताया कि, उन्होंने पंचायत सचिव की भी शिकायत की। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ज्योति बाला का कहना था कि, पंचायत सचिव की शिकायत आए दिन नंगला रवा, पोइस और तेडा गांव से शिकायते आती रहती हैं। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट दे दी जाएगी।
भाजपा नेता को दी सबक सिखाने की धमकी
भाजपा युवा मोर्चा के बिनौली अध्यक्ष राहुल गिरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि, ग्राम पंचायत सचिव ने उसको सबक सिखाने की धमकी दी है और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया है। उन्होंने बताया कि, उन्होंने तहसील समाधान दिवस में ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत सचिव की ग्रामीणों और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत की थी, जिस पर पंचायत सचिव ने भाजपा नेता को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सबक सिखाने की धमकी दी है। भाजपा नेता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है। आरोप के संबंध में पंचायत सचिव से संपर्क नहीं हो सका