बीते बृहस्पतिवार को घर से गायब हुए व्यक्ति का अभी तक नहीं चला पता

बछरावां रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र की चौकी थुलेंडीं अंतर्गत बृजलाल पुत्र स्वर्गीय सुरजबली उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम राघवपुर थाना बछरावां का है जो बीते 19 फरवरी 2022 को अपने घर से किसी कारण बस कही चला गया है जिसका अभी तक कुछ अता पता नहीं चला रिश्तेदारी नातेदारी में खोजबीन करने पर वह-वहा नहीं पहुंचा वही खोए हुए व्यक्ति के पुत्र सतीश कुमार ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर अपने पिता की खोजबीन करने की गुहार लगाई है खोए हुए व्यक्ति की गुमशुदी थाना बछरावां में दर्ज है। घर से निकला हुआ व्यक्ति सफेद सैंडो बनियान हाफ लोवर सावला रंग एकहरा बदन सर में बाल नहीं, टकला,, है जिस भी व्यक्ति को मिले वह तत्काल थाना प्रभारी बछरावां मोबाइल नंबर 9454 40 41 26 या चौकी इंचार्ज थुलेंडीं 843346 3237 या खोए हुए व्यक्ति के पुत्र के मोबाइल नंबर 7905713170 पर सूचित करें।