मिलावटी मावा बनाते हुए वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में रात्रि के समय भट्टी पर तैयार किया जा रहा है मावा

मिलावटी मावा बनाते हुए वीडियो वायरल

मिलावटी मावा बनाते हुए वीडियो वायरल

आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सप्लाई होता है मावा

वायरल वीडियो में रात्रि के समय भट्टी पर तैयार किया जा रहा है मावा

खाद्य विभाग की भी स्थिति संदिग्ध

थानाभवन- रात्रि के दौरान गांव में भट्टी पर मावा बनाते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी में मिलावटी मावा बड़े पैमाने पर तैयार किया जाता है और उत्तर प्रदेश में ही नहीं अन्य राज्यों तक भी यहां से सप्लाई होती है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की भी स्थिति संदेह के घेरे में है।

एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें रात्रि के दौरान कुछ लोग भट्टी पर मावा बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं और कई प्रकार की मिलावट भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई। वायरल वीडियो चर्चा का विषय बनी है। जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी की है। भैसानी में बड़े स्तर पर गांव में भट्टी लगाकर नकली मावा तैयार किया जाता है। सूत्रों की अगर माने तो पामऑयल एवं रिफाइंड व अन्य प्रकार के हानिकारक खाद्य पदार्थ और केमिकल्स मिलकर मावे को तैयार किया जाता है। यहां से तैयार मावा थानाभवन क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा व दिल्ली और उत्तराखंड तक सप्लाई किया जाता है। बड़े स्तर पर मिलावटी एवं नकली मावे को तैयार किया जाता है। शादी विवाह एवं क्षेत्र में हलवाई का काम करने वाले लोगों तक इसकी सप्लाई की जाती है। लंबे समय से भट्टी पर नकली एवं मिलावटी मावा तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। बड़े पैमाने पर तैयार किए जाने वाले मावे को लेकर खाद एवं आपूर्ति विभाग ने कभी यहां पहुंचकर कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा। खाद एवं आपूर्ति विभाग से भी इस मामले में संपर्क किया गया उनका कहना है कि हमें गांव भैसानी में तैयार हो रहे मावे के संबंध में जानकारी नहीं है। बड़े स्तर पर मावे का तैयार होना एवं कई जनपदों में सप्लाई होना व खाद एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कार्रवाई न करने को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्य शैली भी संदेह के घेरे में है। लोगों में चर्चा है कि मावा तैयार करने वाला व्यक्ति मोटी रकम देकर बड़े पैमाने पर आराम से नकली मावा तैयार कर क्षेत्र में सप्लाई कर रहा है।

मिलावटी मावे से बिगड़ रही है लोगों की सेहत

क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावटी मावा तैयार किया जाता है कई जगहों पर लोग खुलेआम धड़ल्ले से नियमों को तांक पर रखकर मिलावटी मावे को तैयार करते हैं। वहीं जहां कच्ची भट्ठियों में यह मावा तैयार होता है जिनसे निकलने वाले धुंए से बड़े स्तर पर प्रदूषण तो होता ही है वही मिलावटी मावे को क्षेत्र में सप्लाई किया जाता है। उससे बने प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचाते हैं जो लोगों की सेहत को बिगाड़ रहे हैं। भैसानी ही नहीं ही थानाभवन नईघास मंडी, सोंता रसूलपुर, थानाभवन सय्यादान आदि कई जगह पर मिलावटी दूध और मावे का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है।