थानाभवन विधानसभा क्षेत्र नंबर वन विधानसभा व जिला शामली नंबर वन जिला हो यही मेरा ड्रीम- सुरेश राणा
जर्जर व शंकरे 5 पुलों का 22 करोड़ 31 लाख से होगा निर्माण व चोड़िकारण
थानाभवन विधानसभा क्षेत्र नंबर वन विधानसभा व जिला शामली नंबर वन जिला हो यही मेरा ड्रीम- सुरेश राणा
-जर्जर व शंकरे 5 पुलों का 22 करोड़ 31 लाख से होगा निर्माण व चोड़िकारण
थानाभवन।
थाना भवन नगर पंचायत कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने नगर क्षेत्र में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने थाना ब्लॉक क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों के विषय में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जानकारी देते हुए क्षेत्र मे जर्जर हाल पड़े पांच पुल के निर्माण के लिए सरकार द्वारा की गई सस्तुति की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों पर भी चर्चा की।
थानाभवन विधानसभा नंबर वन विधानसभा व जिला शामली नंबर वन जिला हो यही मेरा ड्रीम है कुछ भी हो मैं इसे नंबर वन बनकर ही रहूंगा। इस वक्तव्य के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि वह जिस धरती पर जन्म लिया है उसे धरती के लिए जीवन में कुछ करें। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र मे किए जाने वाले विभिन्न नवनिर्माण कार्यों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र मे वर्षो से जर्जर व शंकरे 5 पुल के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि जारी की है। पुल की चौड़ाई साढ़े सात मीटर छोड़ा होगा। जिस पल पर किसानों को गन्ने के वाहन आदि ले जाने में परेशानी ना हो इसके अलावा अन्य वाहन भी आसानी से बराबर से होकर गुजर सकें। सरकार द्वारा पांच पुल बनाने का जिनमे हीड, धनेना, मादलपुर, जन्धेडी, गढी पुख्ता मार्ग पर स्थित शकरा पुल 3,41,25000 रूपये कि लगत से तैयार किया जायेगा। इसके आलावा कैराना, झिझाना, ऊन, थानाभवन, मार्ग पर स्थित भनेड़ा पुल 4,84,05000 रूपये,थानाभवन से गढ़ी पुख्ता कैलशिकारपुर मार्ग मे स्थित पुल 3,8760000 रूपये थानाभवन से कैलशिकारपुर मार्ग से यारपुर, खेडा गदाई मार्ग पर स्थित पुल 4,24,55000 रूपये, बाबरी से रायपुर, पवारखेडा, तितारसी होते हुए, डिवाई रोड कृष्णा नदी तितारसी पुल 5,87,57000 रूपये कि लगत से तैयार किया जायेगा। पांचो पुलों का 07.50 मी. चौड़ीकरण के साथ नवनिर्माण लगभग 22.31करोड़ से किया जायेगा। इसके आलावा नगर व क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि थानाभवन, कैशिकारपुर, यारपुर, खेडा गदाई का 6.140 किमी लम्बे मार्ग का निर्माण भी कराया जा रहा है जिसकी लगत 1,97,87000 होंगी। कदंपुरी, इस्तमनगर तितरो रजवाहे की पटरी मार्ग लागत 65,83000 रूपये से कराई जाएगी। फूंसगढ़, मुण्डेर, कच्ची गड़ी ग्राम को जोडने वाला 3 किमी रास्ता 2,63,70000 की लगत से तैयार किया जायेगा। विधानसभा थाना भवन व जिला शामली नंबर वन होगा इसके लिए मैं विभिन्न योजनाओं को लेकर सरकार से वार्ता कर रहे हैं।