नियमों को तांक पर रखकर एनएच किनारे बेसमेंट का निर्माण
भविष्य में हो सकता है बड़ा नुकसान पड़ोस की दुकानों को भी खतरा

नियमों को तांक पर रखकर एनएच किनारे बेसमेंट का निर्माण
भविष्य में हो सकता है बड़ा नुकसान पड़ोस की दुकानों को भी खतरा
नेशनल हाईवे अथॉरिटी से भी नहीं ली गई अनुमति
थानाभवन- नेशनल हाईवे सड़क किनारे बिना अनुमति के ही पिछले कुछ दिनों से बेसमेंट का निर्माण कार्य जारी है बराबर में बनी दुकानों को भी भविष्य में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है वही हाईवे किनारे बनाए जाने वाले बेसमेंट की नेशनल अथॉरिटी से भी अनुमति नहीं ली गई है जबकि बेसमेंट को लेकर सरकार के दिशा निर्देश पहले से ही बनाए गए हैं।
शामली के थानाभवन क्षेत्र में दिल्ली यमुनोत्री नेशनल हाईवे 709B कैलाश धाम कॉलोनी के बाहर धुलाई सेंटर की बराबर में पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें बेसमेंट का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कर्ताओं ने 10 फीट से भी अधिक गहराई तक मिट्टी निकाल ली है और बेसमेंट का निर्माण कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो नेशनल अथॉरिटी से भी बेसमेंट की अनुमति नहीं ली गई है। जबकि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसमेंट बनाने के लिए पहले से ही दिशा निर्देश जारी कर रखे हैं। अवैध निर्माण कार्य की वीडियो और फोटो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही हैं। लोगों द्वारा मामले को लेकर चर्चा की जा रही है कि बेसमेंट में कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं। जिसको लेकर सरकार भी समय-समय पर अवैध बेसमेंट एवं बेसमेंट निर्माण को लेकर दिशा निर्देश जारी करती रहती हैं लेकिन तमाम आदेशों एवं दिशा निर्देशों व नियमों को दरकिनार करते हुए बेसमेंट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। हाल ही में पिछले दिनों में हुई बरसात एवं आगामी समय में भी मौसम विभाग द्वारा बरसात होने की संभावना जारी की गई है जिससे पड़ोस में बनी दुकानो ओर आसपास के भवनों को भी भविष्य में बनाए गए बेसमेंट के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है। इस संबंध में हल्का लेखपाल से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मामला अभी जानकारी में आया है जांच कर संबंधित रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा और नियमा अनुसार कार्रवाई की जाएगी।