शिक्षकों की जीपीएफ की एक अरब रुपये से अधिक की राशि को मेरठ से आने का झमेला, माध्यमिक शिक्षक संघ ने उठाया बीड़ा

••फरवरी 25 तक सफलता मिलने की उम्मीद : स्वराजपाल दूहुण
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जनपद के माध्यमिक शिक्षकों को सेवा निवृत्ति के बाद भी जीपीएफ के भुगतान में हो रही देरी तथा अग्रिम लोन लेने में आ रही बाधा
पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने कडा रुख अपनाया है तथा अधिकारियों पर दबाव बनाकर समस्या के निस्तारण हेतु दबाव बनाया है, जिसके चलते यदि सब कुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही जीपीएफ भुगतान संभव हो सकेगा।
उप्र मा शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक से भेंट कर जनपद बागपत के शिक्षकों सहित शिक्षिकाओं व कर्मचारियों की जीपीएफ की धनराशि, जो मेरठ जनपद से अलग होने से आज तक जनपद मेरठ जनपद में पड़ी हुई है,को मंगवाने हेतु समस्त आपत्तियों का निराकरण करा कर जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ को भिजवाया है।संगठन के संरक्षक मण्डल के सदस्य स्वराज पाल दूहुण ने बताया कि, अंकन एक अरब, तीन करोड़ छियानवे हज़ार रुपए की राशि शीघ्र ही जनपद बागपत में आ जायेगी।इस प्रकार जनपद के शिक्षक शिक्षिकाओं को सेवा निवृत्त होने तथा जीपीएफ से ऋण लेने हेतु कोई कठिनाई नहींं रह जायेगी।
श्री दुहूण ने बताया, कई माह से संगठन इस कार्य में लगा हुआ था,अब आकर यह कार्य सम्पूर्ण हुआ है।अब यह राशि मेरठ से मंगवाने के कार्य पर संगठन लग गया है।आशा है फरवरी 25 में ही यह राशि जनपद में आ जायेगी।शिष्ट मंडल में कोमवीर सिंह तोमर, स्वराज पाल दुहूण,जिलाध्यक्ष डा राजवीर सिंह तोमर तथा जितेंद्र सिंह तोमर रहे।