भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष का व्हाट्सएप हैक, 24 घंटे तक हुआ दुरुपयोग, मांगे पैसे, कई परिचितों को भेजा स्कैनर

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष का व्हाट्सएप हैक, 24 घंटे तक हुआ दुरुपयोग, मांगे पैसे, कई परिचितों को भेजा स्कैनर

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ कुल प्रकाश का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया गया।साथ ही हैकर्स ने उसके दोस्तों व परिचितों से पैसों की मांग करनी शुरू कर दी। भाजपा नेता ने जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के सहसंयोजक रविन्द्र आर्य आदि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बिनौली कोतवाली प्रभारी को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।

डॉ कुल प्रकाश गांव अंगदपुर जोहड़ी निवासी हैं ,जोकि बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। उनका कहना है कि, सोमवार को किसी ठग ने उनका व्हाट्सएप एकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद हैकर ने उनके व्हाट्सएप मैसेज से करीब 50 से अधिक लोगों को मैसेज के जरिए संपर्क कर मैसेज भेजकर मुसीबत में होने का हवाला देते हुए आर्थिक मदद मांगी। साथ ही बीमारी का बहाना बनाते हुए बैंक खाते में रुपये डालने की बात लिखी। यह जानकारी किसी परीचित ने डॉ कुलप्रकाश को दी। ठगों ने 24 घंटे से अधिक समय तक उनके के नाम का दुरुपयोग करते हुए उनके परिचितों से पैसों की मांग की।