हरे वृक्षों का अबैध कटान किए जाने की सूचना पर दौड़े वन विभाग अधिकारी

संवाददाता अनिल चौधरी
हाथरस :- में शासन द्वारा चल रहे वृक्षारोपण अभियान को नजरअंदाज करते हुए अवैध वृक्ष कटान माफिया। आपको बता दें कि जनपद के सासनी क्षेत्र स्थित गांव सठिया में कुछ लोगों द्वारा वृक्षों का कटान किया जा रहा था
माफिया खेत में लग रहे पेड़ों को काटकर बेचने के फिराक में थे साथ ही दिनदहाड़े पेड़ों को काटा जा रहा था उसी दौरान सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और जहां वन विभाग अधिकारियों को देख पेड़ कटान माफिया मौके से फरार हो गए।
सारे मामले को लेकर डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफिसर चंद्र प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लिया गया है वन विभाग टीम द्वारा जांच किए जाने पर एक दर्जन से अधिक हरे पेड़ काटे जाने की जानकारी हासिल हुई है वन विभाग द्वारा अबैध कटान करने वाले सभी दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही की जा रही है।