हनी ट्रैप से जुड़ा हो सकता है अस्पताल संचालकों पर दुष्कर्म के पर आरोप का मामला

गैंग के हैंडलर जाहिद के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज

हनी ट्रैप से जुड़ा हो सकता है अस्पताल संचालकों पर दुष्कर्म के पर आरोप का मामला

हनी ट्रैप से जुड़ा हो सकता है अस्पताल संचालकों पर दुष्कर्म के पर आरोप का मामला

थानाभवन-अस्पताल संचालकों पर दुष्कर्म करने के आरोप के मामले में पुलिस गंभीरता से मामले की जांच पड़ताल कर रही है और युवती द्वारा लगाए जा रहे आरोपो की पड़ताल में जुटी है। वही इस संबंध में सूत्रों की माने तो मामला हनी ट्रैप से भी जुड़ा हो सकता है। कई लोगों को ऐसे ही मामलों में फसाने वाले हनी ट्रैप गैंग चलाने वाले एक व्यक्ति ओर उसके कई साथियों की संलिप्ता भी इस मामले में सामने आ रही है।

ज्ञात हो की शामली जनपद के कस्बा थानाभवन में कस्बे में ही अस्पताल संचालक नदीम गय्यूर एवं उनके एक साथी मुजम्मिल पर एक युवती ने नहाते वक्त वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। लेकिन इस मामले में नया मोड़ उस समय आ गया जब युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने थानाभवन कस्बे में स्थित एक मकान में तीन और लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। इसके बाद आरोपित बनाए गए लोगों द्वारा उच्च अधिकारियों से मामले में निष्पक्ष रूप से जांच करने की मांग की गई। वहीं जिलाधिकारी शामली ने भी इस संबंध में एक जांच कमेटी गठित कर दी है। जिससे पूरे मामले की निष्पक्ष रूप से जांच हो सके। ज्ञात हो की युवती ने कस्बे में जिस मकान के अंदर तीन अन्य लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है वहां भी पुलिस युवती को लेकर पूछताछ करने पहुंची थी। जिसमें जानकारी सामने आई है कि युवती ने वहां पुलिस को गुमराह करते हुए जिन लोगों को आरोपित बनाया था। उनके द्वारा कमरा किराए पर दिलाने की बात कही,लेकिन मकान मालिक बुजुर्ग दंपति ने आरोप लगाने वाली युवती की पोल खोलते हुए बताया कि कस्बा निवासी जाहिद नाम के एक व्यक्ति ने उसे मकान किराए पर दिलाया था और उसके कहने पर ही मकान किराए पर दिया गया था। जाहिद का उक्त के साथ आना-जाना था युवती का किराया भी जाहिद नाम के व्यक्ति ने ही उनको दिया था, लेकिन युवती की हरकतों से परेशान होकर बुजुर्ग दंपति ने युवती को अपने मकान से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब बुजुर्ग दंपति ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त लड़की उनके यहां किराए पर रहने के लिए आई थी। यहां पर वह हर समय मकान में उपलब्ध रहते हैं। वहीं दो चार अन्य किराएदार भी मकान में रहते हैं। जबकि मकान में दो पुलिस कर्मचारियों को भी उस समय किराए पर मकान दे रखा था। इस मकान में इस तरह की कोई घटना घटित नहीं हुई और कभी घटना घटित हो भी नहीं सकती क्योंकि वह बुजुर्ग हैं और घर से कहीं बाहर जाते भी नहीं है। 24 घंटे अपने मकान पर ही रहते हैं। जिन लोगों पर आरोप लगाया गया जब उनके नाम ओर फ़ोटो लेकर बुजुर्ग दंपति से पूछा गया तो बुजर्ग दंपति ने बताया कि उन्होंने इस नाम के लोगों को कभी यहां नहीं देखा और ना ही वह कभी उनके मकान पर आए हैं और इस नाम के व्यक्ति को वह कभी जानते भी नहीं है। बुजुर्ग दंपति ने दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की पोल खोल दी और उन्होंने यह भी जानकारी दी की कुछ वर्ष पहले एक और युवती उनके मकान में रहने के लिए आई थी पहले उसने अकेले मकान किराए पर लिया था लेकिन उसके बाद जाहिद उसके पास आने-जाने लगा जब उसका हद से ज्यादा आना जाना बढ़ने लगा तो उन्होंने युवती से अपना मकान खाली कर लिया था। ज्ञात हो की जाहिद नाम का व्यक्ति पहले भी कई लोगों को हनी ट्रैप करके मुकदमे में फंसा चुका है सूत्रों की माने तो जाहिद और आरोप लगाने वाली लड़की एवं पूर्व में इसी मकान में रहने वाली युवती ओर कई अन्य महिलाओं के साथ मिलकर उक्त लोग इस तरह के मुकदमे कराकर लोगों को फंसा कर पूर्व में भी पैसे ऐंठ चुके हैं। हाल ही में मुजफ्फरनगर में किसी मौलवी को भी हनी ट्रैप कर लाखों रुपए ठगने का काम किया था और उस पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर दिया था जिसमें पुलिस ने निष्पक्षता से जांच करते हुए जाहिद एवं उसके गैंग का खुलासा किया था और जाहिद को गिरफ्तार भी कर लिया था। वही अन्य कई जगह पर भी यह लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं। क्योंकि महिला द्वारा जिस घटनास्थल पर दुष्कर्म करने की वारदात का जिक्र किया गया है वहां पर रहने वाले मकान मालिक बुजुर्ग दंपत्ति ने किसी भी तरह की इस घटना को होने से इनकार कर दिया है। जिससे यह साफ हो जाता है कि युवती द्वारा लगाए जा रहे आरोप किसी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं। सूत्रों की माने तो जाहिद के साथ ही थाने के ही एक हिस्ट्री शीटर एवं पूर्व में बलात्कार में जेल जा चुके एक साथी का भी इस पूरी साजिश को रचने में हाथ बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में पूरी गहनता से जांच करने में जुटी है। इस संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारी का कहना है कि घटना की निष्पक्षता से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। मामले में नया मोड़ आने के बाद लोगों में चर्चा बनी हुई है कि हनी ट्रैप से लोगों को झूठे आरोप लगाकर फसाने वाले ऐसे गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में इस गैंग से जुड़ी पूरी जानकारी का खुलासा जल्द ही किया जाएगा कि किस तरह से इस गैंग ने शामली जनपद ही नहीं मुजफ्फरनगर दिल्ली कई जगहों पर लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर पैसे ऐंठने का काम किया है। इस गैंग के हैंडलर जाहिद के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।