हनी ट्रैप गैंग के शिकार ने सुनाई आपबीती,50 हजार ठगने का आरोप
अस्पताल संचालकों पर आरोप लगाने वाली युवती ओर गैंग संचालक ने ठगे थे 50 हजार

हनी ट्रैप गैंग के शिकार ने सुनाई आपबीती,50 हजार ठगने का आरोप
अस्पताल संचालकों पर आरोप लगाने वाली युवती ओर गैंग संचालक ने ठगे थे 50 हजार
बेटी की दोस्त बनकर घर में बढ़ाया था आना जाना
थानाभवन- बेटी की दोस्त बनकर घर में आना-जाना बढ़ाया और आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो बनाकर सहेली के दोस्त के पिता को ही ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये अस्पताल संचालकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने हनी ट्रैप गैंग के हैंडलर ने वसूले थे। पीड़ित व्यक्ति ने मीडिया के सामने आपबीती सुनाई।
शामली में थानाभवन क्षेत्र के गांव सोंता रसूलपुर निवासी व्यक्ति ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह मूल रूप से सोंता रसूलपुर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कस्बा थानाभवन में निवास करता है वह राजमिस्त्री का काम करता है एवं मेहनत मजदूरी करके अपनी गुजर बशर करता है। तमशीर नाम के व्यक्ति ने बताया थानाभवन में अस्पताल संचालकों पर जिस लड़की ने वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उसे अखबार एवं विभिन्न सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया आदि के माध्यम से घटना की जानकारी मिली की एक कस्बा निवासी युवती ने अस्पताल संचालकों एवं कस्बे के कुछ लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। तमशीर ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा कि उसकी बेटी की दोस्त बनकर उक्त लड़की ने उसके घर पर आना-जाना बढ़ा लिया था। वह उसे भी अपनी बेटी की तरह ही रखता था घर में खाना रहना उसकी बेटी की तरह ही अक्सर उस लड़की का भी रहता था। दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने सोते वक्त उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में बना लिए थे और कुछ दिन बाद कस्बा निवासी जाहिद नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कहा कि वह तुम्हारे यह फोटो वायरल कर देंगे। जिसके कारण वह बहुत डर गया था और उनसे ऐसा न करने का अनुरोध किया, लेकिन वह एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। तमशीर ने बताया कि 50 हजार रुपये लेकर उन्होंने उसका पीछा छोड़ा था। उससे जाहिद और उक्त लड़की ने ₹50000 की रकम ऐंठ ली थी। तमशीर ने आरोप लगाया कि उक्त लोग भोले भाले सीधे लोगों को इस तरह के मामलों में फसाते हैं और उनसे पैसे ठगने का काम करते हैं बहुत सारे लोगों को वह अपना निशाना बना चुके हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए और लोगों को भी सावधान रहना चाहिए ऐसे लोगों से दूर रहे ताकि वह किसी को अपना शिकार ना बन सके पीड़ित व्यक्ति ने कैमरे के सामने ही अपनी आपबीती सुनाई और लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है। फिलहाल पीड़ित व्यक्ति का बयान सामने आने के बाद लोगों में चर्चा है कि ऐसे लोगों द्वारा भोले भाले लोगों को फंसा कर रकम ऐंठने का काम किया जा रहा है तो पुलिस को इस मामले में गंभीरता से हर एक पहलू पर जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।