दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित किरयाना की दुकान से 36000 रुपये का 502 बंडल की पेटी चोर बाइक पर लेकर हुए फरार
पूर्व में भी कस्बे में चोरों द्वारा दुकान से सामान उठाकर फरार होने की सीसीटीवी फुटेज भी है

जलालाबाद: - दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित किरयाना की दुकान से 36000 रुपये का 502 बंडल की पेटी चोर बाइक पर लेकर हुए फरार
पूर्व में भी कस्बे में चोरों द्वारा दुकान से सामान उठाकर फरार होने की सीसीटीवी फुटेज भी है
व्यापारियों ने जल्द ही चोरी की घटना का राजफास करने की मांग की
दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे किनारे अशरफ मार्केट में राम- श्याम पच्चीसिया की किरयाना दुकान है। दुकानदार राम- पच्चीसिया ने बीड़ी बेचने के लिए बीडी का पैकेट छत्तीस हजार में खरीदा था। बृहस्पतिवार शाम में दुकानदार राम पच्चीसिया दुकान बंद करने के लिए सामान रख रहे थे। उन्होंने देखा कि बीडी का पैकेट दुकान में नहीं है। उस पर उन्होंने आसपास के दुकानदारों की दुकान में स्थापित कैमरा की सीसीटीवी फुटेज देखी। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक युवक दुकान में अंदर घुसकर बीडी का पैकेट उठाकर हाईवे मार्ग पर खड़ा है। कस्बे के मेंन चौराहे से सहारनपुर दिशा की ओर बाइक चला रहा युवक बीडी पैकेट लेकर खड़े हुए युवक के पास आता है। युवक बाइक सवार के पीछे पैकेट के साथ बैठकर सहारनपुर दिशा की ओर बाइक से जा रहे हैं। राम पच्चीसिया ने पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार को बीड़ी पैकेट चोरी होने की तहरीर देकर चोरी का राजफाश करने की मांग की है। चार दिसंबर में मोती बाजार स्थित सुभाष नायक की दुकान से बीडी के पैकेट की चोरी हुई थी। बीडी का पैकेट ले जाने वाले चोर सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित हो गए थे। 18000 की बीड़ी चोरी की तहरीर सुभाष नायक द्वारा पुलिस को दी गई थी। सीसीटीवी में दोनों चोरों के चिन्हित होने के बाद , चोरी का राजफाश नहीं हो सका। दिसंबर माह में बिट्टू शर्मा की दुकान से नगदी की चोरी की थी। नगदी की चोरी करने वाला चोर सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित हुआ था। पुलिस को तहरीर दी गई थी। परंतु राज फाश नहीं हो सका। चोरियों का राजफाश न होने पर दुकानदारों में रोष है। पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि बीड़ी पैकेट चोरी की तहरीर मिली है। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।