जिला कारागार में श्रीमद्भागवत कथा संपन्न ,कई बंदियों ने नशा छोडने का लिया संकल्प

जिला कारागार में श्रीमद्भागवत कथा संपन्न ,कई बंदियों ने नशा छोडने का लिया संकल्प

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।बागपत जिला कारागार में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का भव्य समापन हुआ। कई बंदियों ने नशे छोडने का संकल्प लिया।

मंगलवार को जिला कारागार में भागवत कथा का अंतिम दिन रहा। पं शिवाकांत जी महाराज के सानिध्य में हुई इस कथा में सुदामा चरित्र, पुष्प होली और श्रीकृष्ण-सुदामा की दिव्य मैत्री के प्रसंगों का भक्तिभाव से श्रवण हुआ। कथा के दौरान बंदियों को आत्मशुद्धि, वैराग्य और आध्यात्मिक जागृति की प्रेरणा दी गई। सुदामा चरित्र से यह संदेश मिला कि, धन से अधिक महत्वपूर्ण ,भक्ति और सद्गुण होते हैं। कथा के समापन पर शिवाकांत महाराज ने प्रेरणादायी प्रवचन दिया, जिससे बंदी भावविभोर हो उठे।