सिद्ध भगवान की आराधना की,256 अर्घ्य चढ़ाए, मुनिराज द्वारा खेली गई होली

सिद्ध भगवान की आराधना की,256 अर्घ्य चढ़ाए, मुनिराज द्वारा खेली गई होली

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।श्री अजितनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी के तत्वाधान में 8 दिवसीय श्री सिद्ध चक्र विधान के छठे दिन जैन श्रद्धालुओं ने सिद्ध भगवान की आराधना की। पं कमल जैन कमलांकुर कोलकाता के निर्देशन में,सुधर्म इंद्र प्रदीप जैन के नेतृत्व में 250 से अधिक जैन श्रद्धालुओं ने अजितनाथ भगवान की आराधना की।

इस दौरान जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक गर्म प्रासुक जल से किया गया।विधान में सौधर्म इंद्र प्रदीप जैन, कुबेर इंद्र नितिन जैन, यज्ञनायक नरेंद्र जैन, ईशान इंद्र अनिल जैन, सानत इंद्र अनुज जैन,महेंद्र इंद्र मोहित जैन, श्रीपाल इंद्र आशु जैन उपस्थित थे।वहीं विक्की जैन की मधुर स्वर लहरी के मध्य सभी इंद्र इन्द्रियों ने अष्ट द्रव्यों से नित्य नियम पूजन,भगवान शांतिनाथ पूजन,भगवान महावीर पूजन किया। सिद्ध चक्र विधान में 256 अर्घ्य व मंडल पर समर्पित किए गए।विधान में मुकेश जैन,राजेश जैन, शिखा जैन,निधि जैन,कमलेश जैन, अल्पना जैन,जुली जैन,प्रियंका जैन, पारुल जैन आदि उपस्थित रहे।