सारथी की प्रशंसनीय पहल, जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया होली का त्योहार

सारथी की प्रशंसनीय पहल, जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया होली का त्योहार

•• गरीब परिवारों के बच्चों के भीतर हीन भावना न पनपे,यह हम सबकी जिम्मेदारी : विकास गुप्ता

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में बिनोली रोड पुलिस चौकी के पास झुग्गी झोपड़ी में जाकर जरूरतमंद बच्चो के साथ होली का त्योहार मनाया गया तथा बच्चो को गुलाल के पैकेट्स ,खिलौने, गुब्बारे चॉकलेट,पिचकारी आदि सामान वितरित किये गये और उनके साथ फाग का त्योहार भी मनाया। होली खेलकर बच्चे ओर उनका परिवार बहुत खुश हुआ। 

इस दौरान सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव अनिल अरोरा ने बताया कि, हर त्योहार हमें इन परिवारों के साथ ही मनाना चाहिए ,ताकि इनको भी वही उमंग और उल्लास के साथ हीन भावना त्यागने का मौका मिले। इस मौके पर महिला अध्यक्षा ममता अरोरा ,संजना जैन,मोनिका राजपूत, वन्दना गुप्त, अध्यक्ष विकास गुप्ता भूपेंद्र दांगी, सचिन खोखर,अनिल अरोरा,अँकुज खोखर, सुनील सैनी, मोहित कुमार आदि ने बच्चो के संग होली का त्योहार मनाया।