शिविर में लोगों ने किया रक्तदान

80 यूनिट ब्लड किया गया डोनेट

शिविर में लोगों ने किया रक्तदान

शिविर में लोगों ने किया रक्तदान

80 यूनिट ब्लड किया गया डोनेट

थानाभवन- दयाल आश्रम में सर्वोदय जन कल्याण समिति के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी करते हुए रक्तदान किया एवं लोगों से रक्तदान करने के लिए आवाहन किया।

थानाभवन कस्बे में स्थित दयाल आश्रम में सर्वोदय जन कल्याण समिति के तत्वाधान में और सहयोगी संस्था जय माता दी सेवा समिति एवं हेल्पिंग हैंड फॉर नेशन और रक्तदान महकल्याण समिति ने एक ब्लड कैंप का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में कस्बे के लोग पहुंचे रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप गर्ग ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें जीवन में रक्तदान जरुर करना चाहिए। क्योंकि रक्तदान से हम लोगों का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान महादान है कुछ लोग भरम के कारण रक्तदान नहीं करते, लेकिन रक्तदान करने से जहां लोगों की जान बचाई जा सकती हैं वहीं रक्तदान करने वाले व्यक्ति के शरीर में भी रक्तदान करने से नए रक्त का संचार होता है और वह भी अनेक गंभीर बीमारियों से बच जाता है। रक्तदान करके लोगों का जीवन बचाना पुण्य का काम है वही शिविर में 80 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान करने वालों को समिति ने उपहार भेंट कर रक्तदाताओ का उत्साह वर्जन भी किया।