पति ने उधार के पैसे मांगे दबंगों ने घर में घुसकर महिला की पिटाई कनपटी पर तमंचा लगाकर दी जान से मारने की धमकी

गढ़मुक्तेश्वर
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैट निवासी महिला ने थाना सिम्भावली में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी है महिला ने तहरीर में लिखा है उसका पति बाहर गया हुआ था रात्रि शाम के 10:00 बजे गांव के दबंग इश्तियाक पुत्र तकी, अनस ,अफान, मुस्लिम पुत्र इश्तियाक घर पर आकर गाली गलौज करने लगे पीड़ित महिला ने दबंगो से गाली देने को मना किया अनश व अफन ने तमंचा निकालकर महिला की कनपटी पर लगाकर जान से मारने की धमकी देने लगे ओर कहा तेरा पति आज के बाद घर पैसे मांगे आया तो जान से मार देंगे इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित तोमर ने जानकारी देते हुए बताया महिला की तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए वैट चौकी इंचार्ज को तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं