टैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 16 वर्षीय युवक की दर्दनाक हुई मौत

रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली। थाना क्षेत्र के सड़कहा गांव के पास सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 16 वर्षीय युवक शिकार हो गया। लोगों की मदद से आनन-फानन उसे सीएचसी महराजगंज लाया गया, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बता दें कि, घटना रविवार सुबह लगभग 8:बजे की है। क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का रहने वाला गौतम पासी (16) पुत्र सत्रोहन मोटरसाइकिल से महराजगंज कस्बा आ रहा था तभी सड़कहा गांव के पास महराजगंज की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल समेत युवक सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से युवक को सीएचसी लाया गया,जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। हृदय विदारक घटना की खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची, वैसे ही कोहराम मच गया, एक तरफ पारिवारिक जनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है, गांव में मातम छा गया है। मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि, घटना संज्ञान में आई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर मिलने पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।