थाना सिम्भावली में प्रदर्शन करते हुए दबंग कोलू मालिक पर फांसी लगाकर हत्या का आरोप 

थाना सिम्भावली में प्रदर्शन करते हुए दबंग कोलू मालिक पर फांसी लगाकर हत्या का आरोप 



गढ़मुक्तेश्वर 
थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में कोल्हू पर मजदूरी करने वाले लक्ष्मण पुत्र रमेश निवासी शाहापुर बटावली थाना बहसुमा जिला मेरठ की कोल्हू मालिक पर परिजनों ने उपर कमरे में बन्द कर मार पिटाई कर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोपी लगाया मृतक को कोल्हू मालिक कल सुबह हत्यारों के बल पर घर से उठाकर थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में ले आए जहा कमरे में बंद कर 36 वर्षीय युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है परिजनों ने आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए थाना सिंभावली का घेराव कर प्रदर्शन किया इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा