संयुक्त किसान संघर्ष समिति द्वारा गन्ना भुगतान को लेकर थानाभवन शुगर मिल पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है

किसानों ने पुलिस प्रशासन पर पर दबाव बनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक गन्ना भुगतान नहीं होगा तब तक वह अपने धरने पर डटे रहेंगे।

संयुक्त किसान संघर्ष समिति द्वारा गन्ना भुगतान को लेकर थानाभवन शुगर मिल पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है

थानाभवन -संयुक्त किसान संघर्ष समिति द्वारा गन्ना भुगतान को लेकर थानाभवन शुगर मिल पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। जिसके 9 वे दिन भी धरना जारी रहा। धरने में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। किसानों ने पुलिस प्रशासन पर पर दबाव बनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक गन्ना भुगतान नहीं होगा तब तक वह अपने धरने पर डटे रहेंगे।

शामली जनपद के थानाभवन बजाज शुगर मिल पर संयुक्त किसान संघर्ष समिति द्वारा बकाया गन्ना भुगतान को लेकर पिछले 9 दिनों से धरना दिया जा रहा है। धरने के दौरान किसान गन्ना भुगतान की मांग कर रहे हैं किसानों द्वारा धरने के नौवे दिन जिले के कुछ अधिकारी गण किसानों से वार्ता करने पहुंचे, लेकिन किसानों का कहना है कि जब तक उनका गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित नहीं हो जाता वह धरने पर डटे रहेंगे वहीं धरने में पहुंचे किसान नेता विनोद निर्वाल का कहना है कि पुलिस और प्रशासन द्वारा मिल प्रशासन पर दबाव बनाने के बजाय किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है। अगर किसानों के खिलाफ मुकदमे या अन्य जोर जबरदस्ती की गई तो वह किसानों की महापंचायत करेंगे और देशभर में आंदोलन करेंगे वहीं धरना दे रहे किसान नेता लाला ठाकुर का कहना है कि किसान बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं उनके पशु भी भूखे मर रहे हैं और बच्चों की फीस आदि की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है किसानों के बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं लेकिन शुगर मिल उनके गन्ने का भुगतान नहीं कर रहा है उल्टा पुलिस और प्रशासन उन पर दबाव बना रहा है हम शांति पूर्ण तरीके से गन्ना भुगतान की मांग कर रहे हैं धरने के दौरान किसान महिला नेता एवं कुछ महिला किसान भी धरने में पहुंची उनका कहना है कि उनके बच्चे भूखे मर रहे हैं उनके परिवार की व्यवस्था बिगड़ रही है लेकिन शुगर मिल उन्हें गन्ना बकाया भुगतान नहीं दे रहा है वह अपने गन्ने भुगतान की मांग कर रहे हैं जब तक उनका भुगतान नहीं होगा वह धरने पर डटे रहेंगे बड़ी संख्या में किसानों ने धरने में पहुंचकर समर्थन दिया किसानों का कहना है कि बकाया गन्ना भुगतान मिलने तक धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।