स्वास्थ्य विभाग ने सीज किए दो नीम हकीम क्लीनिक ,टीम को देख मचा हडकम्प, शटर डाल कर भागे कथित चिकित्सक

स्वास्थ्य विभाग ने सीज किए दो नीम हकीम क्लीनिक ,टीम को देख मचा हडकम्प, शटर डाल कर भागे कथित चिकित्सक

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को बडौली, छपरौली चुंगी, टांडा क्षेत्र में अभियान चलाया।अभियान के दौरान शाहपुर बडौली और टांडा में दो कथित चिकित्सकों के क्लीनिक को सील कर दिया गया।

सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहे कथित डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। सोमवार को नोडल अधिकारी डा मसूद अनवर की टीम ने बडौली में एक कथित चिकित्सक संजीव के क्लीनिक को सीज कर दिया। इसके बाद छपरौली चुंगी पर टीम के पहुंचने पर कथित चिकित्सक शटर डाल कर भाग गए। इसके बाद टांडा में टीम ने शाहिद के कथित क्लीनिक को सीज कर दिया। दूसरी ओर टीम आने से क्षेत्र में हडकम्प मचा रहा। डा मसूद अनवर ने बताया कि,अभियान निरंतर जारी रहेगा।