तीन साल से टंकी का निर्माण, अभी तक पूरा नहीं ,पेयजल लाइन बिछाने को तोड़े गए रास्तों की मरम्मत नहीं, ग्रामीणों में रोष

संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी ।निवादा गांव में 3 साल से पेयजल टंकी का निर्माण चल रहा है, जो आज तक न तो पूरा हुआ और न ही टंकी चालू हो पाई है । ठेकेदार ने पेयजल लाइन बिछाने के लिए उखाड़े गए रास्तों को ठीक न कराने को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने रास्तों की मरम्मत और टंकी चालू करने की मांग की है ।
निवादा गांव में 3 साल से पेयजल टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था । टंकी का निर्माण शुरू होने पर पेयजल लाइन बिछाने के लिए खोदे गए रास्ते आज तक ठीक नहीं हो पाए हैं।अब तक 3 साल से टंकी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया व पेयजल लाइन बिछाने के लिए उखाड़े गए रास्तों की मरम्मत भी नहीं कराई गई है ,जिससे ग्रामीणों को रास्तों में निकलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कई बार ठेकेदार से समस्या का समाधान करने की मांग कर चुके हैं ,अगर कोई समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ग्रामीण सिद्धार्थ यादव,अर्जुन यादव अरुण यादव ,ललित यादव आदि ने
कहा कि, पेयजल टंकी का निर्माण शुरू होने से शुद्ध पानी की उम्मीद जगी थी ,लेकिन तीन साल से निर्माण होते आज तक टंकी चालू नहीं हुई। अगर जल्द टंकी का निर्माण पूरा नहीं हुआ तो, जल मंत्री से शिकायत की जायेगी।