दंपति के साथ मारपीट करता है बेटा, दी गई तहरीर

दंपति के साथ मारपीट करता है बेटा, दी गई तहरीर

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।थाना क्षेत्र के मवीकला गांव मे माता-पिता के साथ बेटे ने मारपीट की। पिता की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

मवीकला गांव निवासी वेदपाल ने बताया कि, उनका बेटा राजीव आपराधिक किस्म का है और वह उसके व अपनी मां के साथ मारपीट करता है। शनिवार को भी उसने हम दोनों के साथ मारपीट की हम शिकायत करने के लिये कहते हैं, तो जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित पिता की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।