जिलाधिकारी ने सांकरौद प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से पूछे सवाल 121 विद्यार्थियों में से 96 मिले उपस्थित

••मिड-डे मील की गुणवत्ता जांची, सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा।जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय, सांकरौद का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल पूछे, उनकी पढ़ाई की स्थिति जानी और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। मिड डे मिल की गुणवत्ता भी जांच तथा जरूरी निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सांकरौद के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में मिड-डे मील योजना के तहत तैयार भोजन की गुणवत्ता जांची । निर्देश दिए कि, अच्छे सरसों के तेल और मसालों का प्रयोग किया जाए व बच्चों को समय पर भोजन मिले। कहा कि इस व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी परिसर में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र भी पहुंचीं, तो वहां बच्चों को भोजन वितरित किया जा रहा था। उन्होंने बच्चों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा, जिस पर बच्चों ने संतोषजनक जवाब दिए। इसके बाद उन्होंने छात्रों से विभिन्न विषयों पर प्रश्न किए, जिनका बच्चों ने अच्छे से उत्तर दिया। जिलाधिकारी ने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
स्वच्छता और उपस्थिति को लेकर दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए और हैंड वॉश यूनिट स्थापित करने को कहा। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और भोजन की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा और पोषण मिल सके।
ग्राम पंचायत सचिवालय का भी किया निरीक्षण
इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया और पंचायत सहायक से फार्मर रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि, अब तक ग्राम सांकरौद में 360 किसान पंजीकरण पूरे हो चुके हैं और बाकी बचे रजिस्ट्रेशन जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
राधा कृष्ण स्वयं सहायता समूह की माटी कला देखी
जिलाधिकारी ने खेकड़ा में राधा कृष्ण स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समूह द्वारा बनाए जा रहे माटी के बर्तनों की सराहना की और उन्हें इस परंपरागत कला को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समूह के सदस्यों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ें, जिससे उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने में सहायता मिले।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, खादी ग्राम उद्योग अधिकारी संदीप कुमार ,प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।