वैश्य समाज के मसीहा रामदास अग्रवाल का समाज हमेशा ऋणी: अभिमन्यु गुप्ता

वैश्य समाज के मसीहा रामदास अग्रवाल का समाज हमेशा ऋणी: अभिमन्यु गुप्ता

••जयंती पर आयोजित किया नेत्र चिकित्सा शिविर, कराए आपरेशन

संवाददाता नीतीश कौशिक

 बागपत।वैश्य गौरव समाज सुधारक व वैश्य समाज के मसीहा भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय सलाहकार तथा अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष स्व रामदास अग्रवाल की जयंती पर आईवीएफ जनपद बागपत की ओर से लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में एकदिवसीय नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया । शिविर के मुख्य संयोजक आईवीएफ के राष्ट्रीय रामदास अग्रवाल सेवा सम्मान से विभूषित अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, शिविर में डॉ ज्ञान सिंह द्वारा 124 नेत्र रोगियो की जांच की गई तथा 44 रोगियों को नंबर के चश्मे निशुल्क प्रदान किए गए एवं 12 रोगियों को मोतियाबिंद के लेंस युक्त ऑपरेशन हेतु लायंस आई हॉस्पिटल फ्रेंड्स कॉलोनी नई दिल्ली भेजा गया ,वहां पर सभी सुविधाएं लेंस दवाइयां बिस्तर भजन आईवीएफ की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। 

इस अवसर पर पंकज गुप्ता ने कहा स्व रामदास अग्रवाल ने हमेशा वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोनै का कार्य किया है। शिविर में डॉक्टर मयंक गोयल आशुतोष मित्तल अंकित जिंदल विभोर जिंदल डॉ रामलाल नै सहयोग किया।