निषाद समाज की गौरव वीरांगना फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी, निषाद पार्टी ने की आरोपी पर FIR की मांग

निषाद समाज की गौरव वीरांगना फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी, निषाद पार्टी ने की आरोपी पर FIR की मांग

मेरठ। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी के खिलाफ अभद्र भाषा और अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर निषाद पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। पार्टी ने इस मामले में आरोपी डॉ. आशीष द्विवेदी, निवासी भीठारा, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पार्टी की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि वीरांगना फूलन देवी निषाद समाज की गौरव थीं, जिन्होंने महिलाओं और शोषित वर्ग के हक की आवाज बुलंद की। उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाना न केवल समाज की भावनाओं को आहत करता है, बल्कि यह महिलाओं और वंचित वर्ग के प्रति दुर्भावनापूर्ण मानसिकता को भी दर्शाता है।

निषाद पार्टी ने किया विरोध

निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने इस कृत्य को अत्यंत निंदनीय बताया और कहा कि इससे निषाद, केवट, मल्लाह, विंद, कश्यप, कहार, धीवर, रायकवार, बाथम, तुरैहा, मझवार, भर, राजभर समेत पूरे पिछड़े और वंचित समाज में आक्रोश है। पार्टी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

जल्द कार्रवाई की मांग

पार्टी ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी समाज के महापुरुषों और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस न कर सके।