पुलिस ने हत्या में आरोपित तीन भाइयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। नाली का पानी निकालने के विवाद में एक युवक की मिलकर हत्या कर देने के आरोपित तीन भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। बता दें सोमवार को दोपहर 2 बजे बछरावां पुलिस ने हत्या के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के कसरावां गांव में बीते शनिवार को मृतक सोनू को उसके पड़ोसी हंसराज , देशराज व रामराज पुत्रगण राममिलन से नाली से पानी बहने को लेकर विवाद हो गया था । तीनों भाइयों ने सोनू को मारा पीटा । जिससे रविवार को सोनू की सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई ।मृतक के भाई रामकरन की तहरीर पर तीनों हत्यारोपितों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया । आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के साथ ही एसओजी व सर्विलांस टीम सक्रिय हो गई । हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाना अध्यक्ष पंकज त्यागी की अगुवाई में पुलिस टीम दबिश पर निकली।सक्रिय पुलिस टीम ने रविवार रात हंसराज और देशराज को भवरेश्वर मंदिर के पास से, वहीं रामराज को कामता चौराहा जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है थानाध्यक्ष पंकज त्यागी ने बताया कि हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है आरोपितों के पास से बरामदगी शून्य रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली इस पुलिस टीम में थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक अंकुर दुबे, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक राजन कुमार, उपनिरीक्षक हरिमोहन सिंह, आरक्षी महेश सिंह, आरक्षी अंकित राठौर, आरक्षी आशीष, महिला आरक्षी रूबी पांडे सहित एसओजी प्रभारी विजेंद्र शर्मा, सर्विलांश प्रभारी उप निरीक्षक चंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक शेखर कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव शुक्ला, कांस्टेबल सुरेश वर्मा, कांस्टेबल गोविंद कुमार आदि मौजूद रहे।