बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव परिजनों में कोहराम

रमेश बाजपेई
गुरबक्शगंज रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदई रघुनाथपुर गांव से कुछ दूर पर बाग में ग्रामीणों ने युवक का शव देखा पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।युवक की मोटर साइकिल सड़क पर ही खड़ी थी।जिस कारण रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों ने देखा तो शंका हुई कुछ दूरी पर जाकर देखा तो युवक शव पड़ा हुआ था।जिसके शरीर में चोट के निशान थे।वहीं युवक की पहचान सुरेन्द्र उर्फ लाला उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र स्व राम बहादुर निवासी ग्राम रामनगर थाना गुरबक्श गंज के रूप में हुई।परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की।और पुलिस को सूचित किया ।सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच नमूना एकत्र कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और घटना की जांच में जुट गई है।