मेरठ: होली के दिन युवती से छेड़छाड़ और हमला, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

मेरठ। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में होली के दिन एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी और उसके परिवार पर गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
क्या है मामला?
पीड़िता, निवासी घोसी मोहल्ला, थाना लालकुर्ती, मेरठ ने बताया कि 14 मार्च 2025 को वह अपने मामा बिजेंद्र के घर न्यू सर्वोदय कॉलोनी, बाल्मीकि बस्ती में होली खेलने गई थी। दोपहर करीब 1:30 बजे जब वह अपने मामा और अन्य रिश्तेदारों के साथ होली खेल रही थी, तभी सागर पुत्र किशन ठेकेदार अपने जीजा सिकंदर, विशाल, बहन मोना और मां उर्मिला के साथ वहां आ गया।
पीड़िता का आरोप है कि सागर शराब के नशे में था और उसने आते ही उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपी और उसके परिजनों ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सागर ने जान से मारने की नीयत से ईंट उठाकर उसके सिर पर मार दी, जिससे वह लहूलुहान हो गई और बेहोश होकर गिर पड़ी।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
परिजनों ने घायल अवस्था में युवती को लेकर थाना सिविल लाइन पहुंचे, जहां पुलिस ने उसे प्यारे लाल शर्मा अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। लेकिन पीड़िता की शिकायत के बावजूद पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की।
खुलेआम घूम रहे आरोपी, पीड़िता को जान का खतरा
पीड़िता ने बताया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसे धमकियां दे रहे हैं। उसने एसएसपी मेरठ से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।