युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप

युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप

मेरठ: जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव उसके पुराने मकान में रस्सी से लटका मिला, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक की मां ने बेटे की हत्या का आरोप उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाया है। परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है मामला?

ग्राम अब्दुल्लापुर निवासी रोहन ने करीब डेढ़ साल पहले ग्राम मुरलीपुर की काजल से कोर्ट मैरिज की थी। परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से ही काजल रोहन पर मकान और नकदी देने का दबाव बना रही थी। जब रोहन ने इनकार किया, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। पीड़िता की मां का आरोप है कि काजल पहले भी कई लोगों से शादी कर उन्हें ठग चुकी है।

कुछ समय पहले, जब रोहन अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया, तो वहां उसके साथ मारपीट की गई और पुलिस को भी बुलाकर धमकाया गया। पीड़िता की मां के अनुसार, जब रोहन घर लौटा, तो उसने आशंका जताई कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है।

संदिग्ध हालात में मिला शव

4 मार्च 2025 की रात रोहन अपने पुराने मकान में सोने गया था। सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया और अंदर झांका, तो उसका शव रस्सी से लटका मिला। चौंकाने वाली बात यह थी कि उसके दोनों हाथ जैकेट की जेब में थे और पैर जमीन से लगे हुए थे, जिससे आत्महत्या की आशंका कमजोर हो गई। परिजनों का दावा है कि रोहन की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

परिजनों की मांग

मृतक की मां ने पुलिस को दी शिकायत में काजल, उसकी मां, पिता, भाइयों और भाभी पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि काजल और उसके परिवार वाले लोगों को फंसाकर उनकी संपत्ति हड़पने का काम करते हैं और विरोध करने पर उनकी हत्या कर देते हैं। परिजनों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।