मेरठ: निर्दोष युवक को फंसाने का आरोप, परिजनों ने SSP से की शिकायत

मेरठ, 18 मार्च 2025: जनपद मेरठ के दौराला थाना पुलिस पर एक निर्दोष युवक को झूठे मामलों में फंसाने और अवैध रूप से हिरासत में रखने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित युवक के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मेरठ को शिकायत देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम महलका निवासी शादाब को 24 जनवरी 2025 को थाना दौराला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। परिजनों का कहना है कि शादाब अपने भतीजे की दवाई लेने खतौली गया था और वापस लौटते समय मामुरी-शाहपुर मार्ग पर पुलिस ने उसे रोका। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल (UP-17 E 6340) की आरसी देखने के बावजूद उसे चोरी का वाहन बताकर गिरफ्तार कर लिया।
परिजनों के अनुसार, जब वे शादाब की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर दौराला थाना पहुंचे, तो पुलिस ने उनसे अभद्रता की और दो लाख रुपये की मांग की। परिजनों के मुताबिक, शादाब को लगभग एक सप्ताह तक थाने में अवैध रूप से हिरासत में रखा गया और बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने कथित तौर पर शादाब का नाम अन्य अपराधियों के साथ जोड़कर उस पर करीब एक दर्जन झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए।
शादाब के परिवार का दावा है कि पुलिस ने उसे 24 जनवरी को गिरफ्तार किया, लेकिन FIR में गिरफ्तारी की तारीख बदलकर 2 फरवरी दिखाई गई। परिजनों का यह भी कहना है कि पुलिस ने साजिशन मोटरसाइकिल के नंबर और इंजन-चेसिस नंबर भी गलत दर्शाए हैं।
अब परिजनों ने SSP मेरठ से निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और निर्दोष शादाब को न्याय मिले।