8 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित ,बडागांव में स्वास्थ्य विभाग का शिविर

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में बडागांव में लगे नेत्र जांच शिविर में आठ मरीज मोतियाबिंद के चयनित किए गए। शेष मरीजों को दवा दी गई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद भर में गांव गांव कैम्प लगाकर मोतियाबिंद के मरीजों को चयन किया जा रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल और सीएचसी खेकड़ा की स्वास्थ्य टीम ने बडागांव आंगनबाडी केन्द्र पर नेत्र जांच कैम्प किया। इसमें आठ मरीज मोतियाबिंद के चयनित किए गए। बाकी मरीजों को दवा का वितरण किया। टीम में डा विकास प्रकाश, शिवसरन, स्टाफ आफिसर रिंकी, एएनएम आकांशा आदि शामिल रहे। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि गांवों में नेत्र जांच के कैम्प लगाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।