बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा चौ चरणसिंह पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में धरना , माफी मांगने पर उठे रालोद कार्यकर्ता

बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा चौ चरणसिंह पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में धरना , माफी मांगने पर उठे रालोद कार्यकर्ता

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।बंधपुर के किसानों के सामने बैंक शाखा प्रबंधक की अभद्र टिप्पणी करने से गुस्साए रालोद कार्यकर्ताओं ने धरना दिया, जो बाद में शाखा प्रबंधक के माफी मांगने पर ही समाप्त हुआ।

मामला कस्बे की एक बैंक शाखा का है। बंधपुर के कुछ किसान अपने खाते से लेनदेन करने गए थे। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने उनसे वार्ता के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे वहां मौजूद रालोद कार्यकर्ता भडक गए। उन्होने बैंक के सामने धरना शुरू कर दिया, जो करीब दो घंटे चला। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने किसानों से माफी मांगी तब धरना समाप्त हो गया। राजेश नैन, सुनील, अमित, कृष्णपाल, अजय, राजकुमार, विजयपाल, सुधीर, नेपाल आदि शामिल रहे।