जहरीला पदार्थ खाने लड़की की हालत बिगड़ी वहीं पड़ोस में एक युवक बेहोशी की हालत में मिला

रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब पहाड़पुर गांव में जहरीला पदार्थ खाने से एक युवती की हालत बिगड़ गई और वहीं पर एक युवक भी बेहोशी की हालत में मिला है। दोनों को गंभीर अवस्था में जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार युवक पहाड़पुर और युवती पोतराम के पुरवा की रहने वाली है। परिजनों ने बताया कि पंकज को लड़की के घर वाले बात करने के लिए घर से साथ ले गए थे। वहां पहुंचने पर पंकज बेहोशी की हालत में मिला है। जिसे लेकर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग में वाद विवाद की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है जांच के बाद हकीकत का पता चल पायेगा।