दो डंपरों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर चालक जख्मी लगा जाम

दो डंपरों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर चालक जख्मी लगा जाम

रमेश बाजपेई 

गुरुबक्शगंज रायबरेली। फतेहपुर मार्ग पर दो डंपरों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों डंपर चालकों को चोटें आई है घटना की वजह से भारी जाम लग गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का प्रयास कर रही है। बता दे कि मंगलवार को समय करीब 10 बजे गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर मार्ग पर कलावाली गांव के पास दो डंपरों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों डंपरों के ड्राइवर चोटिल हुए हैं घटना के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया है घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लगे हुए जाम को हटाने में जुटी हुई है और क्षतिग्रस्त हुए दोनों डंपरों को जेसीबी के माध्यम से बाहर करवाने का प्रयास कर रही है पुलिस ने बताया है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।