संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का पेड़ से लटकता मिला शव।

संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का पेड़ से लटकता मिला शव।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की शाम सेहगों पश्चिम गांव के नेवाज खेड़ा गांव के पास जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने एक युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ देखा । तो हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर पहचान करने की कोशिश की । परंतु समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है । मृतक की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहे हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।