17 वे रमजान के मौके पर सैयद शाह मखदूम शाह बाबा की मजार पर रोजा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

रमेश बाजपेई
बछरांवा रायबरेली। कस्बा स्थित आज 17 वां रमजान के मौके पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स के मैदान में सैय्यद शाह, मखदूम शाह बाबा,हाफिज रौनी शाह बाबा के दरगाह पर कुल शरीफ के मौके पर निजाम मंसूरी के अगुवाई में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम किया गया है जिसमें उर्स कमेटी के मेम्बर्स खजांची शादबुद्दीन, भैय्यान मंसूरी, रेशु मंसूरी ,राजू मंसूरी , अट्टू मंसूरी ,तुषार मंसूरी ,शानू नेता , बाबा मिन्हाज नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी प्रमोद चौधरी, कल्लू, मेराज इकराम कुंवर वीर भान सिंह सहित भारी संख्या में रोजेदार मौजूद रहे।