रासेयो के सप्त दिवसीय विशेष शिविर में सफाई अभियान, व्याख्यान व सांस्कृतिक कार्यक्रम

संवाददाता मो जावेद
छपरौली। चौधरी चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया गया। स्वयंसेवकों और स्वयं सेविकाओं ने श्रमदान करते हुए परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
बौद्धिक व्याख्यान माला में डॉ भीष्म सिंह ने ओलंपिक खेलों में पदक प्राप्त करने का रास्ता, विषय पर व्याख्यान दिया तथा बताया कि, शरीर में मौजूद मौलिक योग्यता सहन शक्ति, सामर्थ्य, लचीलापन,चपलता,गति, मांसपेशियों का तालमेल इत्यादि की एक खिलाड़ी के प्रशिक्षण में विशेष भूमिका होती है। इन सभी मौलिक योग्यताओं को ध्यान में रखते हुए कैसे मन वांछित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं की एक टोली जिसमें निकेता, पायल,रेशु, ज्योति, सानिया,तरन्नुम, काजल आदि ने स्वनिर्मित भोजन तैयार किया, जिसे सभी स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं में वितरित किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में तनु ,जेबा , पूजा,सागर आदि ने, हम होंगे कामयाब,हम होंगे कामयाब एक दिन ,मन में पूरा है विश्वास आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय में शेखर, अक्षिता,शगुन, रोहित ,तनु , गुंजन,तनिष्का ,अन्नू , तन्वी, आईशा आदि उपस्थित रहीं।