रिटायर्ड दरोगा की फावड़े से काटकर हत्या

रिटायर्ड दरोगा की फावड़े से काटकर हत्या

रुपयों के लेनदेन के चलते साढू के लडके ने दिया घटना को अंजाम

 मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र के हसनपुर कला में गौतम बुद्ध से रिटायर दरोगा की बीती रात उसके की ही रिश्तेदार ने पैसो का लेनदेन को लेकर फावडे को काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।

 गौतमबुद्ध नगर के भट्टा पारसौल निवासी श्योराज सिंह यूपी पुलिस से 2012 में सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे। वह अपने साढू महेन्द्र के यहां पर आए थे। श्योराज ने साली के बेटे अंकुश को 13 लाख रूपये दिए थे। जिससे वह बार बार मांग कर रहे थे। सोमवार रात को अकुंंश ने अपने मौसा की फावड़े से हत्या कर दी । घटना को अंजाम देने के बाद भागने लगा तो शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अंकुश ने खुद कबूल किया कि उसने अपने मौसा की हत्या की है। वह बोला उसका मौसा उसकी मां को अपशब्द बोल रहा था। सीओ किठौर अमित राय का कहना है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया जांच यह निकल कर आया है कि युवक ने अपने मौसा की 13 लाख रूपये की लेनदेन को लेकर हत्या की है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।