कबड्डी खिलाड़ी सोनिका नागर ने जालंधर में जीता सिल्वर मेडल हुआ भव्य स्वागत

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।पंजाब के जालंधर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस टीम की कप्तान सोनिका नागर ने सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर घिटौरा गांव में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। गांव पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख देवेन्द्र गुर्जर ने कहा कि सोनिका नागर ने न केवल प्रदेश, बल्कि समाज का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित कर रही हैं। उनकी इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्वागत समारोह में प्रिंस बैंसला, रामरतन चौधरी, तेजीराम, जयनिवास जयचंद, प्रेम सिंह, राजेश, पवन, हरीश, सतवीर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।