रटौल के चार युवा बने यूपी पुलिस कांस्टेबल ,क्षेत्र में खुशी का लहर, किया सम्मानित

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।रटौल कस्बे के चार प्रतिभाशाली युवाओं ने यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बुधवार को उनको सम्मानित किया गया।
चयनित युवाओं में शुभम् चौधरी पुत्र सत्यवीर चौधरी, रोहित पाल पुत्र बिजेंद्र पाल, सौरभ कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार और प्रियंका पुत्री राजेश शामिल हैं। इस उपलब्धि पर बुधवार को रटौल शिव मंदिर परिसर में कमेटी के सदस्यों और गणमान्यों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया , जिसमें चयनित युवाओं और उनके परिजनों को फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सम्मान कार्यक्रम में देवेंद्र अरोड़ा, बृजलाल गांधी, रामनाथ, बिजेंद्र, संजय अरोड़ा, टीपू कश्यप, मानसिंह, सुरेंद्र, रामबीर, प्रवीण गुप्ता, दिनेश, अंबेप्रकाश, रेणु, बबीता, सुंदर, सुनीता आदि शामिल रहे।